महंत भास्कर दास जी आज हमारे बीच नहीं रहे

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मामले में पक्षकार और निर्मोही अखाड़ा के महंत भास्कर दास जी आज हमारे बीच नहीं रहे । महंत जी ने आज सुबह संसार छोड़ गोलोक पधार गए । वह अयोध्या में निर्मोही अखाड़ा के श्री महंत थे । आज उनका अंतिम संस्कार अयोध्याजी के तुलसीदास घाट पर किया गया । महन्त जी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे । उनकी आयु 90 वर्ष की थी । महन्त जी को हृदय सम्बन्धी बीमारी थी जिसका इलाज चल रहा था । इसी बीच महन्त जी को लकवे का अटैक पड़ा था जिससे वह मृततुल्य हो गए थे । सुबह 4 बजे के पास वह सदा के लिए चिरनिद्रा में सो गए ।