रामू बाजपेयी
पाली (हरदोई)- रविवार को नगर के पंत इंटर कालेज में आदि कवि महर्षि वाल्मीकि की जयन्ती बडी धूमधाम से मनाई गयी। जिसमें पूर्व नगर अध्यक्ष कमलाकांत बाजपेयी ने कार्यक्रम में महर्षि वाल्मीकि के चित्र के ऊपर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डालते हुये नवल किशोर ने कहा कि वाल्मीकि जयंती अर्थात एक ऐसा दिन जब महान रामायण रचियता वाल्मीकि जी का जन्म हुआ । वाल्मीकि जी के जीवन से बहुत सीखने को मिलता हैं उनका व्यक्तित्व साधारण नहीं था। उन्होंने रामायण जैसे ग्रन्थ की रचना की जिसने मर्यादा, सत्य, प्रेम, भ्रातृत्व, मित्रत्व एवं सेवक के धर्म की परिभाषा सिखाई ।
इस अवसर पर अनुराग अवस्थी, रंजन त्रिवेदी, शिवदेव बाजपेयी, श्याममोहन मिश्र कार्यक्रम के आयोजक नन्हे लाल वाल्मीकि, शेरु वाल्मीकि, संतोष वाल्मीकि, राजाराम, प्रेमपाल, लालमणि, रामसवेक, सूरजपाल, मुकेश कुमार, तेजप्रकाश, बबलू राजपूत,संजय, बृजपाल, सोनपाल वाल्मीकि, सुरजीत वाल्मीकि आदि लोग प्रमुख रुप से मौजूद रहे ।