ग्रामीण पत्रकार की हत्या पर आक्रोश, न्याय की मांग को लेकर पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

सीतापुर मे महोली क्षेत्र के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी की दिनदहाड़े हत्या के विरोध में पत्रकार समाज में आक्रोश व्याप्त है। इसी कड़ी में बघौली के पत्रकारों ने सोमवार को 2 मिनट का मौन रखकर पत्रकार को श्रद्धांजिल दी और थानाध्यक्ष बघौली रमेश सिंह सेंगर को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में पत्रकारों ने हत्या की निंदा करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की ताकि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके। साथ ही, मृतक पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई। पत्रकार सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता जताई गई और पत्रकार सुरक्षा कानून को सख्ती से लागू करने पर बल दिया गया। ज्ञापन में यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि किसी प्रभावशाली व्यक्ति की संलिप्तता पाई जाती है तो बिना किसी दबाव के निष्पक्ष कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान हरदोई पत्रकार एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर अवस्थी ‘परदेशी’ ने कहा कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो पत्रकार समाज सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा और इस दौरान उत्पन्न असुविधा के लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार होगा।

पत्रकारों की इस एकजुटता और न्याय की मांग से क्षेत्र में जनाक्रोश और संवेदनशीलता बढ़ती जा रही है। प्रशासन द्वारा कार्रवाई न होने पर आंदोलन और व्यापक विरोध की चेतावनी दी गई है। प्रदर्शन के दौरान हरदोई पत्रकार एसोसिएशन हरदोई के ब्लाक अध्यक्ष सुधीर अवस्थी ‘परदेशी’, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अहिरोरी ब्लाक अध्यक्ष रमाकान्त मिश्रा, राहुल मिश्रा, अनुज गुप्ता, ललित गुप्ता, धनपाल सिंह, राहुल सिंह, पवन दीक्षित, पंकज गुप्ता, प्रबल प्रताप सिंह, प्रेम द्विवेदी, व्यास मौर्य, डॉ० राघवेन्द्र त्रिपाठी ‘राघव ‘, राम सिंह राठौर, अंकित त्रिपाठी, जितेश गुप्ता, शिव प्रताप सिंह, राहुल मिश्रा, सोमेन्द्र गुप्ता मौजूद, पूर्व ब्लाक प्रमुख महेन्द्र वर्मा, समाजसेवी रमेश वर्मा मौजूद रहे।