गोदाम पर आने वाले प्रत्येक किसान को डीएपी खाद उपलब्ध करायें :- पुलकित खरे

ग्राम वासियों से सम्पर्क कर धान की खरीद बढ़ाना सुनिश्चित करें :- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज तहसीलदार सदर के साथ ब्लाक अहिरोरी के ग्राम शुक्लापुर में स्थापित धान क्रय केन्द्र्र का निरीक्षण किया तथा कम खरीद होने पर प्रभारी विकास कुमार को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिये धान खरीद केन्द्र के लिए आस-पास के ग्राम वासियों से सम्पर्क कर उनके धान की खरीद बढ़ाना सुनिश्चित करे और किसानों से धान क्रय करने में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होने कहा कि धान खरीद में लापरवाही एवं अनियमितता की शिकायत मिलने तथा कम धान खरीद होने पर प्रभारी के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान उन्होने धान की कुछ बोरियों को तौलाकर भी देखा तथा निर्देश दिये बोरी में निर्धारित मात्रा में ही धान भरा जाये।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने ब्लाक टड़ियावां के ग्राम उनौती में स्थिति खाद गोदाम का निरीक्षण किया तथा गोदाम प्रभारी वीजेन्द्र नाथ मिश्रा को निर्देश दिये कि गोदाम प्रतिदिन खोली जाये और गोदाम पर आने वाले प्रत्येक किसान को डीएपी आदि खाद उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि वर्तमान में किसानों को खाद की आवश्यकता है और उन्हें गोदाम से मायूस न लौटाया जायें और खाद वितरण में किसी तरह की शिकायत प्राप्त होने पर गोदाम प्रभारी के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने स्टाक आदि रजिस्टरों को गहनता से देखा। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक टड़ियावां रामप्रकाश मिश्र आदि मौजूद रहे।