प्रतिदिन 50 शौचालयों का निर्माण करना सुनिश्चित करें:- जिलाधिकारी

कलेक्ट्रेट सभागार में विगत 27 अगस्त को आयोजित ओ0डी0एफ0 गांवों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जनपद में हो रहे शौचालयों की धीमी प्रगति एवं भ्रमित रिपोर्ट पर जिला पंचायत राज अधिकारी के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि जिन विकास खण्डों में शौचालय निर्माण की प्रगति काफी धीमी है वहां के एडीओ एवं अन्य संबंधित कर्मचारियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करें।
बैठक में जिलाधिकारी सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रतिदिन 50 शौचालयों का निर्माण करना सुनिश्चित करें। उन्होने शौचालय निर्माण की खराब प्रगति पर एडीओ पंचायत सण्डीला को प्रतिकूल प्रविष्टि व एडीओ पंचायत सांडी के निलम्बिन के करने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिस विकास खण्ड की स्थिति में एक सप्ताह में सुधार नही होगी वहां के खण्ड विकास अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।