किशोरी से शादी रचाने चले बेमेल दूल्हे को मिली हवालात

           कछौना- बेमेल दूल्हे को नाबालिग लड़की से शादी के आरोप में कोतवाली कछौना पुलिस ने हिरासत में लिया है। वही आरोपी दुल्हन के सौतेले पिता को भी पुलिस ने हवालात का रास्ता दिखाते हुए मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
          ठाकुरगंज नटपुरवा में मेवालाल राठौर के घर आयी बारात में अचानक उस समय हंगामा मचा जिस वक्त दूल्हा दुल्हन को वरमाला पहनने जा रहा था। एन वक्त पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे व दुल्हन के सौतेले बाप को हिरासत में ले लिया। इस संबंध में दुल्हन की दादी वृद्धा रामदेवी ने स्थानीय कोतवाली पर शिकायती पत्र भी दिया है। रामदेवी के अनुसार उसके पुत्र मेवालाल की  मौत के बाद बहू उर्मिला कुछ समय बाद मोहल्ले के ही युवक रिंकू राठौर संग पति पत्नी के रूप में रहने लगी । इधर मेवालाल की पांच संतानों में दो पुत्रियों की शादी के बाद तीसरी पुत्री मधू की शादी मोहल्ले के ही विमल राठौर संग तय कर दी। आरोप है कि मधू अभी 14 की है वर्ष है । फिर भी उसकी माँ उर्मिला व सौतेला पिता रिंकू अपने खास मुन्ना राठौर के पुत्र विमल जो मधू की उम्र से दूनी उम्र का है उससे जबरन शादी करा रही थी। शुक्रवार को दूल्हा बने विमल की बारात उर्मिला के घर पहुंची तो दुल्हन मधू की दादी रामदेवी ने पुलिस को सूचना दे दी। थोड़ी ही देर में पहुंची पुलिस ने जयमाल स्टेज से ही दूल्हे विमल सहित दुल्हन बनी मधू के सौतेले पिता रिंकू को हिरासत में ले लिया।इस संबंध में इंस्पेक्टर जीएम सरोज ने बताया कि प्रकरण पर कार्रवाई की जा रही है।