ईमानदारी की मिसाल : कपड़ों पर इस्त्री कर गुजारा करने वाले अनिल ने 57 हज़ार रुपये किए वापस

अनिल की इस ईमानदारी की क्षेत्र में हो रही जमकर सराहना

रामू बाजपेयी-

पाली (हरदोई)- नगर में एक इस्त्री करने वाले ने ईमानदारी की मिशाल पेश करके एक बार फिर से सिद्ध कर दिया कि अभी ईमानदार व्यक्तियों की संख्या कम नहीं हुई है।

दरअसल पाली कस्बे के बस अड्डा चौराहे पर अनिल दिवाकर इस्त्री का काम करते हैं । शनिवार को उनकी दुकान पर मुड़रुखेड़ा गाँव के श्याम सिंह अपने कपड़े इस्त्री करने के लिये दे गए थे । कपड़ों के थैले के अंदर ₹ 57000 भी थे ।जिनका श्याम सिंह को ज़रा भी ध्यान न था।

जब तकरीबन एक घण्टे बाद श्याम सिंह अपने कपड़े उठाने आये तो अनिल ने पूछा कि इसके साथ कुछ रुपये भी थे । तो श्याम सिंह ने न में उत्तर दिया । तब अनिल ने 57 हजार रुपये निकाल कर उसके हाथ में रख दिये । श्याम सिंह रूपये देखकर हतप्रभ रह गया । श्याम सिंह ने अनिल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये रुपये मैं बैंक से निकाल कर ले गया थे, लेकिन जेब से निकालना भूल गए।

इस ईमानदारी की बात की जिसे भी जानकारी हुई उसने अनिल की जमकर सराहना की। अनिल की ईमानदारी के इस कार्य की क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है।