16 के मुकाबले 22 मतों से गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने विधानसभा में विश्वासमत जीत लिया है। आज विधानसभा की इसके लिए विशेष बैठक बुलाई गई थी। गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन, महाराष्ट्रवादी गोमान्तक पार्टी के तीन और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक सदस्य सहित तीन निर्दलीय विधायकों ने पर्रिकर के नेतृत्व में भाजपा गठबंधन सरकार का समर्थन किया है। गोवा विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 22 मार्च तक स्थगित कर दी।
आज एक अन्य राजनीतिक घटनाक्रम में वालपोई विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित कांग्रेस विधायक विश्वजीत राणे ने सदन की सदस्यता के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा गोवा विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष सिद्धार्थ कुनकोलिएंकर ने स्वीकार कर लिया है।