नए एसडीएम ने संभाला सण्डीला तहसील का कार्यभार, गिनायीं प्राथमिकताएं

दीपक कुमार श्रीवास्तव

संडीला (हरदोई) : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे के निर्देश पर हाल ही में उपजिलाधिकारियों के स्थानांतरण किए गए । इसी क्रम में तहसील संडीला के उपजिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव का तबादला शाहाबाद तहसील के लिए हो जाने के बाद उनके स्थान पर नवागंतुक उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार देर शाम संडीला पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया ।

नवागंतुक उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि जनहितैषी कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्तियों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा। केंद्र व प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं का समुचित लाभ पात्रों को मिल सके, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गरीबों को न्याय दिलाए जाने के लिए भी हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या के समाधान के लिए उनसे मिल सकता है ।