वर्ष 2018-19 का केन्द्रीय बजट आज संसद में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पेश किया । एन.डी.ए. सरकार के आम चुनाव से पहले इस अंतिम पूर्ण बजट में वित्त मंत्री ने कई घोषणाएं कीं । इनमें कृषि और ग्रामीण क्षेत्र के लिए योजनाएं, गरीब लोगों के लिए नई स्वास्थ्य योजना, वेतनभोगी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयकर में राहत शामिल हैं ।
50 करोड गरीब लोगों के लिए विश्व की सबसे बडी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा सरकार ने 2018-19 के केन्द्रीय बजट में की है । श्री जेटली ने सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की घोषणा की । प्रत्येक गरीब परिवार इसके अंतर्गत चुनिंदा अस्पतालों में प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक नि:शुल्क इलाज करवा सकते हैं । इससे लगभग दस करोड़ परिवारों को फायदा होगा ।