राज चौहन (हरदोई)-
गजानन सेवा समिति के बैनर तले सुबह की आरती के बाद दिन में शिव पुराण कथा हुई तथा सायंकाल 6:00 बजे से भजन प्रतियोगिता की शुरुआत हुई । दिन में हुई बारिश की वजह से प्रतिभागियों पर कोई फर्क नहीं पड़ा निर्णायकों के लिए निर्णय देना काफी मुश्किल हो रहा था कि किस को प्रथम चुने और किसको द्वितीय क्योंकि प्रतिभागियों ने प्रस्तुतियां एक से बढ़कर एक प्रस्तुत की । कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा निर्णायकों की भूमिका में रवि तिवारी, आदित्य राय एवं राम आसरे रहे । 3 वर्षों में हुई प्रतियोगिता में प्राइमरी में ईशा कश्यप, रिचा दीक्षित माही श्रीवास्तव तथा जूनियर में इशिता तिवारी, अमीषा चौधरी, रंजना दीक्षित, कौशिकी शुक्ला, गरिमा पांडे व सीनियर में मानसी द्विवेदी, न्यूज़ कपूर, वैष्णवी द्विवेदी रही । स्पेशल प्रस्तुति आस्था त्रिवेदी, वैष्णवी रस्तोगी, श्री वर्धन सिंह व विनायक शुक्ला की रही संस्था अध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि दिनांक 28 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में शाम को यशिका ग्रुप गुडगांव के एम एल फिल्म Singham अजय सक्सेना तथा महुआ चैनल की गायिका वंदना गुप्ता प्रस्तुति देंगी
कार्यक्रम में सहयोग करने वाले संजीव रस्तोगी, गोपाल मिश्रा, खुशबू टंडन आलोकिता श्रीवास्तव, दीपक कपूर, राहुल मौर्या, नवल किशोर, समीर सिंह, अविनाश मिश्रा, अशोक सिंह, लालू, सुमित बंसल, अनिल तिवारी, राजू मिश्रा व अनुपम पांडे आदि मौजूद रहे