गंगा स्वच्छता पखवाड़ा (16 से 31 मार्च 2023) के भव्य कार्यक्रम का आयोजन जिला गंगा समिति एवं नेहरू युवा केंद्र, हरदोई के संयुक्त तत्त्वावधान में हुआ। विकास खंड सांडी के गंगाघाट पर स्वच्छता शपथ, जन जागरूकता रैली एवं विकास खण्ड बिलग्राम के राजघाट पर घाटस्वच्छता, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गंगाशपथ, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, दीपदान, गंगाआरती आदि का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष सिंह आशू विधायक, मल्लावां रहे। जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) अश्वनी कुमार मिश्र और रेंजर ऑफिसर के०के० जैन ने विधायक का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंटकर किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभागीय निदेशक शशिकांत अमरेश, अशोक सिंह, (सदस्य, प्रदेश कार्य समिति, भा ज पा ) एवं आकाश तिवारी (क्षेत्रीय गंगा संयोजक) रहे। कार्यक्रम में वनविभाग के अन्य अधिकारीगण गंगादूत, स्पेयरहेड सदय के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।