महंत देव्यागिरि की अगुआई में दो सौ कोरोना वैक्सीन मंदिर परिसर में लगायी गई

इस अवसर पर हिन्दु-मुस्लिम सभी अनुयायियों को कोरोना वैक्सीन लगायी गई

  • सर्वसमाज ने किया इस पहल का स्वागत ।
  • वैक्सीन की कमी के कारण सैकड़ों लोगों को वापस लौटना पड़ा ।
  • भक्तों ने सोमवारीय महादेव के दर्शन किये और जीवनरक्षक टीका भी लगवाया ।

सौ लोगों को वैक्सीन का लक्ष्य पूरा होने पर मंदिर “बम-बम भोले” के जयकारो गूंज उठता था । डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मठ मंदिर की श्रीमहंत देव्यागिरि की अगुआई में आषाढ़ कृष्ण चतुर्थी, सोमवार 28 जून को बड़ी संख्या में लोगों ने महादेव के दर्शन किये और दो-सौ लोगों ने कोरोना की वैक्सीन भी लगवायी। इसमें सौ टीके 18 से 44 साल तक और सौ टीके 45 से अधिक आयु के लोगों को लगाए गए। इसमें बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोगों ने टीके लगवा कर वैक्सीन कैंप की प्रशंसा करते हुए अधिक टीके उपलब्ध करवाने की मांग की।

सेवादार जगदीश गुप्ता अग्रहरि ने बताया कि मंजू जायसवाल, कंचन लता, गीता यादव, महीबुननिशा, मंजू पॉल, अर्चना सिंह, नीलम वर्मा, मंजू वर्मा, पूनम सिंह, मीनू सोनकर ने कोरोना की वैक्सीन लगायी। सर्वसमाज में शामिल मो.हारुन, इलिमा खातून, मुमताज खान ने व्यवस्था की प्रशंसा की। हर बार सौ लोगों के वैक्सीन लगने पर मंदिर परिसर “बम-बम भोले” के जयकारों से गूंज उठता था। दूसरी ओर सैकड़ों की संख्या में लोग वैक्सीन की सीमित संख्या के कारण वापस लौटना पड़ा। मंदिर प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि अगले सोमवार को उन्हें वैक्सीन लगवायी जाएगी। श्रीमहंत देव्यागिरि ने कोरोना वैक्सीन लगा चुके लोगों को मास्क और दो गज की दूरी का पालन करने का संदेश दिया। दूसरी ओर भक्तों ने कोरोना संकट काल के कारण विशेषजलधारी व्यवस्था के कारण गर्भगृह के बाहर से ही बाबा महादेव का जालभिषेक किया। संध्याकालीन महादेव की आरती श्रीमहंत देव्यागिरि ने की। इसके साथ ही मंदिर परिसर में स्थापित सभी देवी*देवता और गुरुओं की प्रतिमाओं का भी पूजन किया गया। इसका सजीव प्रसारण https://www.facebook.com/DevyaGiriOfficial पर भी किया गया।