मवाना पुलिस ने 12 साल से वांछित शातिर को किया गिरफ्तार

मेरठ की मवाना पुलिस ने अपराध व अपराधियों के विरूद्ध एक अभियान के अन्तर्गत 12 साल से वांछित शातिर को धर दबोचा है । टीटू पुत्र ओमवीर एक ईनामी बदमाश है । शातिर टीटू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । जेल भेजा गया शातिर कई जघन्य अपराधों में शामिल रहा है । टीटू पुलिस वालों को कई बार चकमा देकर भा ग निकलने में कामयाब रहा है । लेकिन इस बार पुलिस की मुस्तैदी के चलते मवाना पुलिस ने शातिर टीटू को दबोचने में कोई कोताही नहीं की ।