अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पञ्चायत ने भाजपा का दामन थामने के दिये संकेत

सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की पुष्टि से बढ़ गई थी मुश्किलें

               कछौना– गुरुवार को कछौना कस्बे के मुख्य चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों के बीच विधायक आशीष सिंह “आशू” का स्वागत करने पहुंचे नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विकास विश्वकर्मा की उपस्थिति चर्चा का केंद्र रही l इससे पूर्व नगर में लोग यह अटकलें लगा रहे थे कि अपने आप को सेफ जोन में ले जाने के लिए जल्द ही नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विकास विश्वकर्मा भाजपा का दामन थामने वाले हैं l जिसके संकेत गुरुवार को मिले जब नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कस्बे के मुख्य चौराहे पर भाजपा विधायक आशीष सिंह “आशू” का फूल माला पहनाकर स्वागत किया l
              बताते चलें कि अभी कुछ दिनों पूर्व ही नगर के मुख्य चौराहे से स्टेशन तक बनी सड़क का निर्माण मानक के अनुरूप ना होने व निर्माण में अनियमितता की शिकायत क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने जिलाधिकारी से की थी l जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित जांच टीम ने जांच आख्या में अवगत कराया कि सड़क निर्माण में मानक की अनदेखी करने के साथ अनियमितता भी बरती गई है l जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के साथ पंजीयन व हैसियत प्रमाण पत्र निरस्त करने के आदेश दिए थे l इसके अतिरिक्त तत्कालिक अधिशासी अधिकारी व अवर अभियंता को स्पष्टीकरण देने और पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे l मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के कई अन्य छोटे-बड़े टेंडर निरस्त किए जा चुके हैं l इसके अतिरिक्त नगर पंचायत कछौना पट्सेनी के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में बड़ी संख्या में अपात्रों के चयन और धनउगाही की शिकायत क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा से कई पात्र व्यक्तियों ने की है जिनको लाभ नहीं दिया गया है l जिस पर क्षेत्रीय विधायक द्वारा शीघ्र ही इस मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया है l जिसके बाद से नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं l गुरूवार को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विकास विश्वकर्मा की भाजपा विधायक के स्वागत में मौजूदगी ने सभी अटकलों को विराम देते हुये भाजपा मे शामिल होने के संकेत दिये हैं l