संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

  • संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान 02 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलाया जायेगाः-जिलाधिकारी ।

विगत 30 अगस्त 2019 देर सायं-कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि यह अभियान 02 सितम्बर से 30 सितम्बर 2019 तक चलाया जायेगा, जिसके लिए माईक्रो प्लान सम्बन्धित विभागो को भेजा जा चुका है। इस अभियान के नोडल अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी होगे। इस अभियान में माइक्रो प्लान के अनुसार सम्बन्धित विभाग संयुक्तरूप से समन्वय स्थापित करते हुए अभियान को शासन की मंशानुसार शत प्रतिशत पूरा करे। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा 02 सितम्बर से 30 सितम्बर तक आशाओ के माध्यम से ज्वर रोगियो का चिन्हीकरण, संचारी रोग सम्बन्धी बैठक एवं टीकाकरण किया जायेगा तथा रोग वाहक घनत्व का आंकलन कर लार्वारोधी गतिविधियों एवं आवश्यतानुसार फागिंग करायी जायेगी। नगर विका विभाग द्वारा फागिंग, नालियो की सफाई, कचरा निस्तारण, असुरक्षित जल का चिन्हीकरण, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता आदि की जायेगी।

उन्होने बताया कि पंचायती राज विभाग की इस अभियान में अहम भूमिका हैं जिसमें ग्रामीण क्षेत्रो में शौचालयो की उपलब्धता, तालाबो की साफ सफाई, फागिंग तथा ग्रामीणो में संचारी रोगो के प्रति जागरूकता पैदा की जायेगी। इसके अतिरिक्त प्रत्येक दिनो के अनुसार कार्यक्रम निर्धारित किये गये है। इस अभियान में पशु पालन विभाग सूकर पालको का चिन्हीकरण एवं संचारी रोगो के प्रति संवेदीकरण करना है। इसी प्रकार इस अभियान में शिक्षा विभाग (बेसिक शिक्षा/माध्यमिक शिक्षा), दिव्यांगजन/समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की अहम भूमिका रहेगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, जिला विकास अधिकारी राजितराम मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी एस0के0 रावत, जिला विद्यालय निरीक्षक वी0के0 दुबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा सहित अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम उपस्थित रही।