अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आर0एस0 यादव ने अवगत कराया है कि जिला पंचायत बोर्ड की बैठक 01 सितम्बर 2018 को दोपहर 12.00 बजे जिला पंचायत सभागार में अध्यक्ष जिला पंचायत की अध्यक्षता में आहूत की गयी है। उन्होने जिलास्तरीय अधिकारियों से कहा है कि उक्त बैठक में अपनी विभागीय योजनाओं/कार्य क्रमों की अद्यतन सूचना के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
उन्होने सभी निर्वाचित/पदेन सदस्यगणों से अपील की है कि उक्त आयोजित बैठक में स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें और बैठक में उपबन्धित सदस्यों के अतिरिक्त अन्य किसी व्यक्ति, प्रतिनिधि द्वारा जिला पंचायत की बैठक में भाग नही लिया जायेगा।