हरदोई। हरदोई पत्रकार एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वैभव लाल में संपन्न हुई। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुधांशु मिश्र ने कहा कि एसोसिएशन का उद्देश्य पत्रकारों में आपसी सामान्य स्थापित करना और एक दूसरे के सुख दुख में साथ रहने का है। उन्होंने कहा पत्रकारिता धर्म का पालन करने वाले पत्रकारों का किसी भी दशा में किसी भी स्तर पर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वरिष्ठ पत्रकार एवं संयोजक प्रशांत पाठक ने कहा कहा कि पत्रकारो की एकजुटता समाज को सही दिशा देने में मील का पत्थर साबित होगी ऐसे में अगर किसी पत्रकार पर कोई संकट आएगा तो उसका मुकाबला डटकर किया जाएगा। इसलिए सब लोग संगठित और संयम के साथ अपने सीनियर और जूनियर के भाव मे सम्मान से रहें। विशेष आमंत्रित सदस्य रंजीत सिंह ने कहा एसोसिएशन लगातार आगे बढ़ रही है और हमें इसी तरह संगठन को मजबूती देनी है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि नए सदस्यों को जोड़ने से पहले उनकी सामाजिक परख की भूमिका जरूर देख ली जाए, कोई भी ऐसा व्यक्ति ना जोड़ा जाए जिसकी साख सही न हो। उपाध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए पूरे जिले में इकाइयों का गठन होना आवश्यक है और इसके लिए सभी को प्रयास करना चाहिए और अच्छे लोगों को जोड़ना चाहिए। महामंत्री अरविंद तिवारी ने कहा के यदि हम एकजुट रहेंगे तो संगठन विस्तार करेगा और इससे समाज में भी अच्छा संदेश जाएगा।
एसोसिएशन से जुड़े कई पत्रकार
भारत समाचार के जिला प्रमुख वीरेश गुप्ता, सिर्फ खबर के सौरभ त्रिपाठी और जागरण के शाहनवाज खान ने आज हरदोई पत्रकार पत्रकार एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संगठन मजबूती से आगे बढ़ रहा है और हम सब भी उसके साथ आये हैं और हम सब भी संगठन को मजबूत करने का प्रयास करेंगे।
बैठक में आशीष द्विवेदी, फैजी खान,आदर्श त्रिपाठी, अभिनव द्विवेदी,आशीष मिश्र, मोहम्मद आसिफ, आशीष सिंह, सुशांत सिंह, दुर्गेश मिश्र, सुनील कुमार, पुलकित शर्मा, प्रशांत सिंह ज्ञानू व सतेंद्र कुशवाहा ने भी अपने विचार रखे।
दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी
शाहाबाद के वरिष्ठ पत्रकार कमलेश मिश्र के भाई के निधन पर पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।