पत्रकार समाज का आईना होता है– मनोज तिवारी

कछौना– नगर के आरके हॉस्पिटल परिसर में हरदोई पत्रकार एसोसिएशन की कछौना इकाई की बैठक बुलाई गई। पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है। उसे निष्पक्ष, निष्ठा एवं ईमानदारी से समाजहित में कार्य करना चाहिए।

श्री तिवारी ने कहा कि पत्रकार ग्रामीणाञ्चलों से कड़ी धूप व गर्मी में निजी खर्चे से समाचारों का संकलन करके समाज के सामने निष्पक्षता से सच्चाई को दिखाने का कार्य करता है। इसे अपने कर्तव्य पथ से विचलित नहीं होना चाहिए। ब्लॉक अध्यक्ष राम शंकर आजाद ने कहा कि पत्रकारिता कांटो भरा ताज होता है। दिखने में तो आसान लगता है लेकिन यहाँ परिस्थितियाँ बहुत विषम होती हैं। आजकल सोशल मीडिया के दौर में पत्रकारिता करना बहुत कठिन हो गया है। सोशल मीडिया की वजह से पत्रकारिता का क्षेत्र व्यापक अवश्य हुआ है लेकिन अप्रशिक्षित और आईडीछाप पत्रकार की वजह से पत्रकारिता का मूल्य भी घटा है। सच्चे-समाजहितैषी पत्रकार साथियों को निष्पक्षता से काम करने की आवश्यकता है। बैठक में उपाध्यक्ष अजय सिंह, नंदकिशोर शर्मा, आशु सिंह, मोहित द्विवेदी, पीडी तिवारी व अन्य साथी मौजूद रहे।