जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने शासकीय पैरवी करने वाले अधिवक्ताओं एवं अभियोजन अधिकारियों से कहा कि वह अपराधियों के विरूद्ध मा0 न्यायालय में प्रभावी ढंग से पैरवी करना सुनिश्चित करे ताकि वास्तविक अपराधी किसी भी दशा में दोषमुक्त न हो पाये। उन्होने कहा कि अभियोजन सम्बन्धी प्रकरणो का अध्ययन भली भॉति से किया जाये तथा जिन केसों में गवाही हो उन गवाहों को समयान्तर्गत तैयारी के साथ मा0 न्यायालय में पेश कराया जाये। ताकि अपराधी को बच निकलने का कोई भी अवसर न मिल सके। गवाहों को समय से एवं तैयारी के साथ पेश न करने को दृष्टिगत जिलाधिकारी ने नाराजगी भी प्रकट की तथा भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न होने की हिदायत भी दी।
लूट व डकैती प्रकरणो की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे प्रकरणो को अत्याधिक प्रभावी ढंग से पैरवी की जाये। ताकि ऐसे अपराधियों को कठोर सजा मिल सके और जन सामान्य भयमुक्त वातावरण में रह सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार, अपर जिलाधिकारी डा0 विपिन कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, नगर मजिस्टेªट वन्दिता श्रीवास्तव, डी0जी0सी0 क्रिमिनल, एस0पी0ओ0 सहित शासकीय अधिवक्ता आदि मौजूद रहे।