तेलंगाना राष्ट्र समिति विधायक दल की बैठक पार्टी अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में कल हैदराबाद में होगी जिसमें नेता का चुनाव किया जाएगा। पार्टी अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने आज शाम हैदराबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
राज्य बनने के बाद हुए इस पहले विधानसभा चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति-टीआरएस ने विपक्ष के महागठबंधन के बावजूद दो तिहाई बहुमत के साथ राज्य में अपने आधार को और मजबूत किया है। चुनाव नतीजों ने मुख्यमंत्री के पहले चुनाव कराने के फैसले को बिल्कुल सही साबित किया है। वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन के पिछले चुनाव में 40 प्रतिशत वोटों के बावजूद इस बार उसके कई बड़े नेता चुनाव हार गये है। दूसरी ओर अकेले चुनाव लड़ रही भाजपा के भी कई बड़े नेताओं को हार का मुंह देखना पड़ा है, जबकि एमआईएम ने चौकाते हुए अपनी सातों सीटें बरकरार रखीं है।