कुपोषित बच्चों को माह के अन्त तक कुपोषण से मुक्त करायें अधिकारी – जिलाधिकारी

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में पोषण मिशन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने बताया कि जनपद की 120 ग्राम पंचायतो में लगभग 2114 बच्चे कुपोषित पाये गये थे। उन्होने कहा कि कुपोषित बच्चो को कुपोषण से मुक्त कराने के लिए प्रत्येक गाँवो में आंगनबाडी, सीडीपीओ, सम्बन्धित सीएचसी/पीएचसी के एमओआईसी व डाॅक्टरो सहित एक जनपद स्तरीय अधिकारी को नोडल के रूप में नामित किया गया है। कुपोषित बच्चो को कुपोषण से मुक्त कराने के लिए जनपद में एक मिशन के रूप में इसे लिया गया था।
विगत माह तक 49 गाॅवो के बच्चो को कुपोषण से मुक्त किया जा चुका है। वर्तमान में अब शेष गावो में एक या दो की मात्रा में बच्चो की संख्या 189 बची है। 1 सितम्बर से 30 सितम्बर 2018 तक विशेष पोषण माह के रूप में अभियान चलाया जा रहा हैं। अभियान में तेजी लाते हुए महीने में नामित नोडल अधिकारी अधिक से अधिक विजिट करे ताकि महीने के अन्त तक जनपद को कुपोषण मुक्त किया जा सके।
जिलाधिकारी ने नामित किये गये नोडल अधिकारियो एवं डाॅक्टरो से कहा कि जिन गाँवो में कुपोषित बच्चे बचे है। उन गाँवों में जाकर कुपोषित बच्चो के परिवार वालो से मिलकर हर संभव प्रयास करे यदि जरूरत हो तो उसे उच्च चिकित्सकीय सुविधा से भी पूरा करते हुए कुपोषण मुक्त करे। हमारा जनपद कुपोषण मुक्त की कगार पर है जिसे हम इसी माह कुपोषण मुक्त करते हुए जनपद को कुपोषण मुक्त जनपद घोषित करेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, जिला विकास अधिकारी राजितराम मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी एस0के0 रावत, जिला पंचायतराज अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सीडीपीओ उपस्थित रहे।