सामान्य ज्ञान : 18 जून की यादगार बातें

  • आज गोवा क्रान्ति दिवस
  • 1576: महाराणा प्रताप और अकबर के बीच हल्दी घाटी का युद्ध शुरू हुआ था ।
  • 1812: अमेरिका और ब्रिटेन के बीच युद्ध शुरू हुआ।
  • 1815: वाटरलू में ब्रिटेन से हारने के बाद नेपोलियन से फ्रांस की सत्ता छीनी गई ।
  • 1923- इटली में माउंट एटना के पुनः जाग्रत होने से साठ हजार लोग बेघर हो गए।
  • 1979 – अमेरिकी राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर एवं सोवियत राष्ट्रपति ब्रेझनेव द्वारा ‘साल्ट-द्वितीय’ समझौते पर वियना में हस्ताक्षर।
  • 1997 – कंबोडिया के खमेर रूज के नेता और 20 लाख से ज़्यादा लोगों का हत्यारा माओवादी पोलपोट का आत्मसमर्पण।
  • 1999 – 35 यूरोपीय देशों के बीच लंदन में पेयजल समझौते पर हस्ताक्षर, लातविया में वाइके फ़्रेबरेमा को देश का नया राष्ट्रपति चुना गया।
  • 2001 – पाकिस्तान के रक्षा बजट में कटौती, तालिबान ने संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के ख़िलाफ़ लादेन का फ़तवा रद्द किया।
  • 2004 – चाड के सैनिकों ने 69 सूडानी मिलिशियाई को मार गिराया। दक्षिण कोरिया ने अगस्त माह में ईराक में सेना भेजने का निर्णय लिया।
  • 2008 –
    • केन्द्र सरकार ने गुर्जरों को ओबीसी कोटे में 5% आरक्षण देने की घोषणा की। भारत यात्रा पर आये सीरिया के राष्ट्रपति बशहर अल असद और प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के मध्य तीन समझोते पर हस्ताक्षर हुए। फ़ार्मा कम्पनी रैनबैक्सी ने अमेरिका फ़ार्मा कम्पनी फ़ाइजर के साथ पेटेंट विवाद को एक समझौते के तहत समाप्त किया।
    • वियतनाम ने विश्व बाज़ार में आपूर्ति की स्थिति में सुधार के लिए चावल के निर्यात पर लगी पाबंदी हटाई।
  • 2017- आई सी सी चैम्पियन्स ट्रॉफी में भारत पाकिस्तान से 180 रनों से हारा ।

जन्म

  • 1817 – जंगबहादुर – नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री
  • 1852- प्रसिद्ध राष्ट्रीय नेता सी. विजय राघवा चारियर का जन्म ।
  • 1887 – अनुग्रह नारायण सिन्हा – भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, वकील, राजनीतिज्ञ तथा आधुनिक बिहार के निर्माता।
  • 1899 – दादा धर्माधिकारी – प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, लेखक और गाँधीवादी चिंतक।
  • 1922- क्लॉड हेलफ़र, फ्रांसीसी पियानोवादक (मृ. 2004)
  • 1931 – फर्नांडो हेनरिक कार्डोसो – ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति।
  • 1931 – के एस सुदर्शन – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पाँचवें सरसंघचालक।
  • 1958 – होमी डैडी मोतीवाला – नौकायन में भारत के श्रेष्ठ खिलाड़ी रहे हैं।

निधन

  • 1974 – सेठ गोविन्द दास – सेनानी, सांसद तथा हिन्दी के साहित्यकार थे।
  • 2002 – नसीम बानो – हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री ।
  • 2009 – अली अकबर ख़ाँ – प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार, शास्त्रीय गायक और सरोद वादक।