शहर में बाईपास बनाये जाने के लिए दिया ज्ञापन 

        हरदोई– शहर में बाईपास बनाने के सम्बंध में सवर्ण चेतना सभा ने पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर को संबोधित ज्ञापन अपर ज़िलाधिकारी को सौंपा।
      अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि हरदोई शहर में आये दिन बड़े वाहनो के चलते जाम का गंम्भीर संकट बना रहता है। आये दिन रोज़ जाम के साथ-साथ बड़े वाहनों के प्रवेश से कई दुर्घटनायें भी घटित हो चुकी हैं। शहर में बाईपास बहुत पहले से प्रस्तावित है लेकिन फिर भी बाईपास का निर्माण नही हो पा रहा है, बन जाने से बड़े वाहनों का प्रवेश शहर के अन्दर नही होगा और जाम के साथ-साथ एक्टसीडेन्ट जैसी गंम्भीर घटनायें भी घटित नही होंगी।
             कहा गया है कि जल्द से जल्द प्रस्तावित बाईपास का निर्माण कराया जाए। अन्यथा की स्थिति में सभा ने लिखा है कि सरकार और प्रशासन नहीं चेता तो सभा के पदाधिकारी शहर में बड़े वाहनो को रोकने का काम पूरी ताक़त से करेगें जिसकी जिम्मेदारी सरकार व स्थानीय प्रशासन की होगी।ज्ञापन मण्डल में प्रमुख रूप से मंडल महासचिव शिवम गुप्ता ‘छोटू बनिया’,  जिलाध्यक्ष एडवोकेट मोहित सिंह, मीडिया प्रभारी एडवोकेट विजय पान्डेय, जिला उपाध्यक्ष जनार्दन दीक्षित, प्रदेश मन्त्री अनूप दीक्षित, जिलाध्यक्ष छात्र संघ आदर्श मिश्र, प्रान्जल शुक्ल, मोहन सेठ, पुनीत, सूरज, सौरभ, रजत, चन्दन सहित कई पदाधिकारी शामिल रहे।