
कौशांबी। किसानों, आम आदमी की समस्यायों को लेकर समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र केसरवानी ने जिलाधिकारी कौशांबी अमित कुमार सिंह को एक पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन में जिले जिले भर के आवारा पशुओं से किसानों की फसलों के हो रहे नुकसान के बचाव एवं नुकसान का समुचित मुआवजा देने, अधूरे निर्माणधीन गौशालाओं को जल्द पूरा कराए जाने, आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशालाओं में बन्द करने, सिंचाई बन्धु की जिले में बैठक कराने, प्राइवेट यात्री वाहन चालकों द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया वसूलने पर कार्यवाही करने जैसी मांगे शामिल थीं। जिलाधिकारी महोदय ने ज्ञापन लेते हुए सभी संबंधित मांगों पर तत्काल समुचित कार्यवाही किए जाने की बात कही है।
इसके पूर्व पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र केसरवानी ने जिला कार्यालय मंझनपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए जिला प्रशासन पर किसानों एवं आम आदमी की अनदेखी करने का आरोप लगाया। आगे कहा कि आवारा पशुओं से जिले भर के किसान परेशान हैं और जिला प्रशासन ख़ामोश है। साथ ही कोरोंआ की आड़ में प्राइवेट यात्री किराए में मनमानी वसूली की जा रही है और परिवहन विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। इस अवसर पर फूलचंद्र लोधी, पृथ्वी लाल लोधी, राम सूचित पाल, वीरेंद्र तिवारी, राधा देवी, सुनीता पटेल आदि कई लोग मौजूद रहे।