पत्रकारों के उत्पीड़न के विरुद्ध पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

कौशाम्बी। जनपद में आए दिन पत्रकारों पर दबंगों, माफियाओं द्वारा फर्जी ढंग से मुकदमा लिखवाकर उत्पीड़न किया जा रहा है। इस बात को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने आज महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंप कर कलेक्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि हाथरस में जिस तरह पत्रकारों को स्पष्ट समाचार संकलन नहीं करने दिया जा रहा है। जिससे इन दबंगों के हौसले बुलंद हैं। जिसका जीता जागता प्रमाण कौशाम्बी के पत्रकार फराज असलम की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या हो जाती है। 48 घंटे बीतने के भी पुलिस अपराधियो को पकड़ नही पाई।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मांग की है मृतक परिवार के आश्रितों को मुआवजे के साथ-साथ परिवार के आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए। पत्रकारों ने एक स्वर से इस बात की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अगर समाज में भ्रष्टाचार की खबर उजागर करने वाले पत्रकारों की कलम पर इस तरह कुठाराघात होता रहेगा तो पत्रकार समाज चुप नहीं बैठेगा। कार्यवाही नहीं होने पर धरना प्रदर्शन कर जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश व देश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश चंद अकेला, अरशद मामू, संरक्षक सतीश गोयल ,तहसील अध्यक्ष मंझनपुर मनोज सिंह, संगठन प्रभारी विकास पांडेय , महामंत्री सुनील चौधरी एवं संघटन के सैकड़ों पत्रकार साथी उपस्थित रहे।