मानसिक रोग किसी को भी हो सकता हैः-डा0पी0एन0चतुर्वेदी

आज राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय पुरूष से आयोजित रैली को मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पी 0 एन0 चतुर्वेदी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली जिला चिकित्सालय से प्रारम्भ होकर नुमाईश चौराहा, गांधी भवन होते हुये जिला चिकित्सालय पर समाप्त हुई। रैली में एस0एस0 तोमर नर्सिंग कालेज एवं निर्मला नर्सिंग कालेज के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।
इसके उपरान्त जिला चिकित्सालय पार्क में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि मानसिक रोग किसी को भी हो सकता है, इसके अनेक कारण होते हैं। उन्होने कहा कि व्यक्ति में शारीरिक कमजोरी, चिड़चिड़ापन तथा अन्य कारण होते हैं ऐसे लोगों को तत्काल अपने पास के स्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थित मानसिक रोग चिकित्सक से जांच कराकर और उनके बताये हुये व्यायाम एवं दवाओं का प्रयोग कर मानसिक रोग से मुक्ति पा सकते हैं। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डा0विजय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0रविन्द्र सिंह, मानसिक रोग विशेषज्ञ डा0रमाकान्त, राम नारायण, अंशिका सिंह, लकी स्मिथ सनी, संजय कुमार वर्मा, विकास गुप्ता, सुगेन्द्र प्रताप सिंह, वरूण कुमार तथा नीरज गुप्ता आदि मौजूद रहे।