हरदोई– बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा बघौली स्थित बघौली-प्रताप नगर मार्ग व कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों के संबंध में व्यापारियों और किसान यूनियन ने शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन किया। इस मौके पर बघौली कस्बा स्थित सभी व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद करके शांतिपूर्ण ढंग से अपना विरोध दर्ज कराया।
भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के मंडल अध्यक्ष रावेंद्र सिंह चौहान ने शासन-प्रशासन को चेतावनी देने के अंदाज में कहा कि अगर बघौली-प्रताप नगर मार्ग का जल्द से जल्द निर्माण नहीं कराया जाता है तथा कोरोनावायरस आपदा से पहले जो ट्रेन बघौली स्टेशन पर रूकती थी उन्हें चालू करने के तुरंत आदेश नहीं जारी किए गए तो किसानों और व्यापारियों के द्वारा आमरण अनशन भी किया जा सकता है। किसान यूनियन के दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने तहसीलदार सदर प्रतीक त्रिपाठी को दिए ज्ञापन में तत्काल प्रभाव से बघौली-प्रताप नगर मार्ग को गड्ढा मुक्त कराने, छुट्टा जानवरों को पशु आश्रय केंद्र पहुंचाने, बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने की मांग की। इस संबंध में तहसीलदार सदर प्रतीक त्रिपाठी ने आश्वासन दिया कि बघौली-प्रतापनगर मार्ग का कार्य तत्काल प्रभाव से प्रारंभ करा दिया जाएगा तथा आवारा गोवंश को पशु आश्रय केंद्र भेजा जाएगा।
ज्ञात हो कि बघौली से प्रताप नगर की दूरी लगभग 20 किलोमीटर है और यह मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। यह मार्ग कई जिलों को जोड़ता है। इस मार्ग पर बड़ी संख्या में कांवरिया भी निकलते हैं, जो नैमिष धाम स्थित देवदेवेश्वर को कांवर लेकर जाते हैं और इसी मार्ग से कन्नौज से कांवर लेकर कांवरिया गोला गोकर्णनाथ को भी जाते हैं। लेकिन इस मार्ग की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि यह मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है और उसमें जगह-जगह जलभराव हो जाता है। अब सवाल यह उठता है कि इतनी खराब हालत के बाद इस मार्ग पर नंगे पैर कांवरिया तीर्थ स्थानों को कैसे पहुंचेंगे?
व्यापारियों ने भी अपनी-अपनी दुकान बंद करके बड़ी संख्या में किसान यूनियन के द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में भाग लिया और शासन प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त की। प्रशासन ने भी किसानों और व्यापारियों द्वारा आयोजित किए जाने वाले धरना-प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए पीएसी समेत बड़ी संख्या में कई थानों का पुलिस बल तैनात कर रखा था। किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए क्षेत्राधिकारी सदर एसके सिंह, क्षेत्राधिकारी बघौली विकास जायसवाल, बघौली थाना प्रभारी ज्ञानेश दुबे, कछौना कोतवाली प्रभारी आनंद त्रिपाठी, बघौली चौकी प्रभारी मार्कंडेय सिंह, जीआरपी पुलिस बल, आरपीएफ पुलिस, अग्निशमन विभाग समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
इस मौके पर किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण आर्य, राम लखन पाठक, विकास सिंह, व्यापारी संगठन में डॉ शरद पटेल, राकेश कुशवाहा, भीठा बाबा के महंत राम कृष्ण दास, रामजी गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता कन्हैया गुप्ता, कल्लू मिश्रा आदि व्यापारी मौजूद रहे।