देना बैंक और विजया बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय आज से प्रभावी

हरदोई- मोदी सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय की प्रक्रिया को गति देते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक और विजया बैंक का विलय कर दिया गया है। यह विलय आज सोमवार पहली अप्रैल से प्रभावी हो गया है। हरदोई जिले में अभी तक बैंक ऑफ बड़ौदा की 9 शाखाएं कार्यरत थी। देना बैंक और विजया बैंक की एक एक शाखा थी। अब बैंक ऑफ बड़ौदा की जिले में कुल 11 शाखाएं हो गयी हैं।

हरदोई शहर में सर्कुलर रोड पर रेलवेगंज स्थित देना बैंक और रेलवेगंज में ही इलाहाबाद बैंक रोड पर स्थित विजया बैंक के बोर्ड पर अब बैंक ऑफ बड़ौदा लिख दिया गया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा अब 9500 बैंक शाखाओं, 15 लाख करोड़ बिजनेस और 12 करोड़ ग्राहक संख्या के साथ सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत बैंक बन गया है। कर्मियों की संख्या करीब 85 हजार हो गयी है।