महंत देव्यागिरी ने गोपाष्टमी पर दिया जल बचाने का संदेश

  • अब खास प्यूरीफायर की मदद से बचाया जा सकेगा 70% तक जल
  • एक साल में 20 हजार लीटर पीने योग्य जल की बचत की जा सकेगी
  • अकेले लखनऊ में लगभग 8 लाख घरों में आरओ वॉटर प्यूरीफायर लगे हैं ।

लखनऊ : गोपाष्टमी पर गो-पूजन के बाद जल बचाओ जागरूकता अभियान के तहत रविवार 22 नवंबर को डालीगंज स्थित प्रतिष्ठित मनकामेश्वर मठ-मंदिर की श्रीमहंत देव्यागिरी ने लिव प्योर के दो ऐसे वाटर प्यूरीफायर लांच किये जिनकी मदद से अब 70% तक पानी की बचत की जा सकेगी।

इस नई तकनीक को शोधकर्ताओं ने 4 वर्षों के प्रयासों के बाद तैयार किया है। भारत के इस इकलौते वॉटर प्यूरीफायर की मदद से एक साल में 20 हजार लीटर पीने योग्य जल की बचत की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि अकेले लखनऊ में लगभग 8 लाख घरों में आरो वॉटर प्यूरीफायर लगे हैं। ऐसे में इस नई तकनीक से भविष्य में होने जा रहे जल संकट की समस्या को भी काफी हद तक सुलझाया जा सकता है। दूसरी ओर दूषित पानी से होने वाली 80% बीमारियों से बचा जा सकता है।

महंत देव्यागिरी ने कहा कि भारत में कई राज्य भूमि के गिरते जल स्तर के कारण परेशान है। ऐसे में यह राष्ट्रीय स्तर पर जल की बर्बादी को रोकने का महा अभियान बन सकता है। समय की मांग है कि अपने साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए भू-लोक में जल संकट की समस्या को सुलझाया जाए।

कम्पनी के चेयरमैन नवनीत कपूर ने प्लेटिना कॉपर और जिंगर मॉडल लांच करते हुये इसे सर्वसमाज के लिए बहुउपयोगी उत्पाद बताया। नेशनल हेड अरुण जायसवाल ने बताया कि उनकी कम्पनी ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए शुद्ध जल और शुद्ध हवा के लिए लगातार काम कर रही है। इस मौके पर आत्मप्रकाश त्रिवेदी, संतोष गोस्वामी, सुमित सिंह, अमित वर्मा, पुनीत शुक्ला मौजूद रहे।