चोरों का ताण्डव लाखों के माल पर किया हाथ साफ

स्थानीय कोतवाली से लगभग 11 किमी दूर गांव बघुआमऊ में अज्ञात चोरों ने धावा बोल कर दो घरों को निशाना बनाया। यहाँ रामगोपाल चौरसिया पुत्र अशर्फी लाल सहित एक अन्य के घर छत के रास्ते घुसे चोरों ने घर की अलमारी व बक्सों को तोड़ डाला। कीमती सामान जेवरातों व नकदी सहित करीब चार पांच छोटे बक्सो को उठाकर चोरों ने गांव के बाहर खेतो में तोडा उसमे रखा कीमती सामान भी लेकर चोर चम्पत हो गए। सुबह जब घटना का पता चला तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर सीओ बघौली इलाकाई पुलिस सहित फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना का बारीकी से निरीक्षण कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है।
       बघुआमऊ निवासी रामगोपाल चौरसिया ने बताया कि शनिवार रात वह परिजनों संग घर की छत पर सोया था। सुबह करीब पांच बजे जब आँख खुली तो उसने घर में सारा सामान बिखरा पड़ा देखा। कमरे में बंद ताले टूटे मिले। वही कमरे में रखी अलमारी टूटी मिली अलमारी में रखा जेवर जिसमे करीब डेढ़ किलो चांदी सहित सोने के जेवरात व 15 हजार की नकदी सहित कीमती सामान गायब मिला। इनमें कीमती साड़ियां व 30 किलो पीतल के बर्तन शामिल है। वही घर के करीब पांच छोटे बक्शे चोर साथ उठा ले गए जो गांव के बाहर खेतो में टूटे पड़े मिले। इसी तरह चोरों ने गांव के ही शिवराज कुम्हार के घर धावा बोला । यहाँ घर के बाहर कमरे में डेयरी व जूते चप्पल के स्टोर का ताला तोड़ गोलक से नकदी समेत 3 दर्जन जूते चप्पल उठाकर चोर चम्पत हो गये।
             इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। जब वारदात की सूचना इलाकाई पुलिस समेत उच्चाधिकारियों को हुयी तो सीओ बघौली रवींद्र सिंह इंस्पेक्टर एन एच नकवी समेत मौके पर पहुंचे। यहाँ जिले की फॉरेंसिक टीम को बुलाकर छान बीन करते हुए पीड़ित परिजनों से घटना की जानकारी पुलिस ने जुटाई। वही पीड़ित की तहरीर पर स्थानीय कोतवाली में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है।