डोकलाम के मुद्दे पर सारे देश भारत के साथ : सुषमा स्‍वराज

डोकलाम के मुद्दे पर विदेशमंत्री सुषमा स्‍वराज ने कहा है कि भारत के रवैये का सभी देश समर्थन करते हैं । प्रश्‍नकाल के दौरान राज्‍यसभा में आज पूरक प्रश्‍नों का उत्‍तर देते हुए श्रीमती स्‍वराज ने यह बात कही । श्रीमती स्‍वराज ने कहा कि भारत, चीन और भूटान के ट्राई जंक्‍शन प्‍वाइंट की यथास्‍थिति को अगर चीन एकतरफा ढंग से बदलता है तो इससे भारत की सुरक्षा के सामने चुनौती पैदा हो जायेगी ।

सदैव से ही ट्राई जंक्‍शन प्‍वाइंट हमारा ही था। उस ट्राई जंक्‍शन प्‍वाइंट के स्‍टेटस को अगर चीन यूनिलेट्रलर बदल देता है, तो सीधे-सीधे फिर हमारी सुरक्षा को चुनौती होती है । हम ये चाहते हैं कि अगर संवाद चल रहा है कि भई अगर कोई बातचीत बैठक कर करनी है तो दोनों अपनी-अपनी सेनाएं हटाएं। तो कोई भी अनरिजिनेबल बात भारत की तरफ से नहीं हो रही है। सारे देश हमारे साथ हैं। तो इसीलिए सारे के सारे देश ये समझ रहे हैं कि भारत ने जो अपना मत रखा है और अपना पक्ष रखा है, वो गलत नहीं है। श्रीमती स्‍वराज ने स्‍पष्‍ट किया कि भारत, चीन और भूटान इस स्‍थान के सहभागी हैं। उन्‍होंने कहा कि  चीन के किसी भी एकतरफा दुस्‍साहस को सहन नहीं किया जायेगा।