मन्त्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने जनपद सीतापुर में बाढ़ राहत चौकी का निरीक्षण किया

प्रदेश के कई जनपदों में बरसात के कारण नदियों के बढ़े जलस्तर ने व्यापक पैमाने पर तबाही मचाई हुई है, बाढ़ से हुई जन-धन की हानि ने जनसाधारण का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है । प्रदेश के मुखिया श्री आदित्यनाथ योगी ने बाढ़ से प्रभावित जिलों में बचाव एवं राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश पहले से ही दे रखे हैं । आपदा से निपटने एवं जनता को राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार में मन्त्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने जनपद सीतापुर में बाढ़ राहत चौकी, मरूबेहड़, रेऊसा का निरीक्षण किया । मन्त्री महोदया ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना तथा उनको राहत सामग्री भी वितरित की ।