प्रदेश के कई जनपदों में बरसात के कारण नदियों के बढ़े जलस्तर ने व्यापक पैमाने पर तबाही मचाई हुई है, बाढ़ से हुई जन-धन की हानि ने जनसाधारण का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है । प्रदेश के मुखिया श्री आदित्यनाथ योगी ने बाढ़ से प्रभावित जिलों में बचाव एवं राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश पहले से ही दे रखे हैं । आपदा से निपटने एवं जनता को राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार में मन्त्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने जनपद सीतापुर में बाढ़ राहत चौकी, मरूबेहड़, रेऊसा का निरीक्षण किया । मन्त्री महोदया ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना तथा उनको राहत सामग्री भी वितरित की ।