एमआईएस व फोटो अपलोडिंग 15 जून तक कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करेगें : पुलकित खरे

                जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जनपद के अधिक से अधिक ग्रामों को वर्षा ऋतु प्रारम्भ होने से पूर्व खुले में शौचमुक्त कराने के उद्वेश्य से जिला पे्ररकों/समन्वयकों को विकास खण्डों में यह दायित्व सौपे गये है कि आवंटित विकास खण्ड के किस ग्राम में किस दिनांक को किस नोटशीट के माध्यम से कितनी धनराशि आवंटित की गयी और उसका वर्ष 2014 से अद्यतन विवरण 03 दिन में प्रस्तुत करेगें। इसके साथ ही जिन ग्राम में प्रथम किश्त की धनराशि व द्वितीय किश्त की धनराशि दी गयी है, उनका विवरण तैयार करेगें साथ ही मिलान करके अवगत करायेगें कि क्या द्वितीय किश्त में उन्हीं लाभार्थियों के नाम है जिनकों प्रथम किश्त की धनराशि दी गयी है।
           जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जिला प्रेरकों/समन्वयकों द्वारा धनराशि के सापेक्ष एमआईएस व फोटो अपलोडिंग का अुनश्रवण करते हुए 15 जून 2018 तक कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करेगें। उन्होने बताया कि इस कार्य में सहायक विकास अधिकारी पंचायत अपेक्षित सहयोग करेगें तथा वांछित विवरण व सूचनायें समन्वयकों एवं प्रेरकों को उपलब्ध करायेगें और इस कार्य में सहायक विकास अधिकारी पंचायत की पूर्ण सहभागिता रहेगी जो गांव वार समीक्षा करके कार्य पूर्ण करायेगें तथा इसमें खण्ड प्रेरकों एवं आपरेटर्स का भी सहयोग लिया जायेगा और उनकी संस्तुति के आधार पर ही खण्ड प्रेरक/ ब्लाक आपरेटर के मानदेय का भुगतान किया जायेगा तथा कार्य 15 जून 2018 तक पूर्ण नहीं होने पर जिला प्रेरकों/समन्वयक के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी और कार्य की प्रत्येक दूसरे दिन सायं 07.00 बजे समीक्षा की जायेगी तथा समीक्षा बैठक में सभी जिला प्रेरक/समन्वयक अद्यतन सूचनाओं सहित भाग लेगें। इस कार्य के लिए जिला स्वच्छ भारत प्रेरक दीपक यादव को ब्लाक शाहाबाद, बावन, पिहानी व अहिरोरी, सुश्री शैफाली कुशवाहा को भरावन, सण्डीला व बेहन्दर, जिला समन्वयक अजीत श्रीवास्तव को कछौना,हरियावां व टडियावां, अंकुर सिंह को मल्लावां, बिलग्राम व सुरसा, शैलेन्द्र कुमार को माधौगंज, टोडरपुर व कोथावां तथा विवेक शुक्ला को ब्लाक हरपालपुर, साण्डी एवं भरखनी का दायित्व सौपा गया है।