सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

अमर्यादित आचरण के चलते कांग्रेस के छह सदस्य पाँच दिनों के लिए निलम्बित

लोकसभा में विपक्ष ने आज अपने अमर्यादित आचरण से संसद की गरिमा को चोट पहुँचायी है । पहले तो सांसद हंगामा करते हुए वेल में आ गए और उसके बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन पर कागज के गोले बनाकर फेंके । संसद में अशोभनीय व्यवहार करने वाले कांग्रेस के छह सदस्यों को पाँच दिनों के लिए निलम्बित कर दिया गया है । निलम्बित किए गए सांसदों में अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, एम के राघवन, रंजीता रंजन, सुष्मिता देव और के सुरेश शामिल हैं । गोरक्षा के नाम पर हुई हत्याओं के मुद्दे पर कॉन्ग्रेस कार्य स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से सदन में चर्चा कराने की मांग कर रही थी, लेकिन उसका तरीका असंसदीय था । विपक्ष के सदस्यों ने काफी देर तक हंगामा किया और उसके बाद कागजों को फाड़कर स्पीकर की चेयर की ओर फेंकना शुरू कर दिया । स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा भी कि देखते हैं ये और कितना मर्यादा को नुकसान पहुँचाते हैं । श्रीमती महाजन ने विपक्ष के सदस्यों को गलत आचरण के लिए नियम 374 ए के तहत पांच दिनों के लिए सदन से निलम्बित कर दिया।