अमर्यादित आचरण के चलते कांग्रेस के छह सदस्य पाँच दिनों के लिए निलम्बित

लोकसभा में विपक्ष ने आज अपने अमर्यादित आचरण से संसद की गरिमा को चोट पहुँचायी है । पहले तो सांसद हंगामा करते हुए वेल में आ गए और उसके बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन पर कागज के गोले बनाकर फेंके । संसद में अशोभनीय व्यवहार करने वाले कांग्रेस के छह सदस्यों को पाँच दिनों के लिए निलम्बित कर दिया गया है । निलम्बित किए गए सांसदों में अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, एम के राघवन, रंजीता रंजन, सुष्मिता देव और के सुरेश शामिल हैं । गोरक्षा के नाम पर हुई हत्याओं के मुद्दे पर कॉन्ग्रेस कार्य स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से सदन में चर्चा कराने की मांग कर रही थी, लेकिन उसका तरीका असंसदीय था । विपक्ष के सदस्यों ने काफी देर तक हंगामा किया और उसके बाद कागजों को फाड़कर स्पीकर की चेयर की ओर फेंकना शुरू कर दिया । स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा भी कि देखते हैं ये और कितना मर्यादा को नुकसान पहुँचाते हैं । श्रीमती महाजन ने विपक्ष के सदस्यों को गलत आचरण के लिए नियम 374 ए के तहत पांच दिनों के लिए सदन से निलम्बित कर दिया।