सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

अभिषेक तिवारी (30 साल), निवासी लालडिग्गी, सुल्तानपुर लापता

लड़के का नाम अभिषेक तिवारी उम्र 30 साल निवासी लालडिग्गी, सुल्तानपुर ।

सुल्तानपुर : मानसिक रूप से अस्वस्थ एक लड़का सुलतानपुर से गायब हो गया है । यदि किसी को कोई जानकारी मिले तो अवनीश मिश्र, 9795454954 से सम्पर्क कर अवगत कराने का कष्ट करे ।

सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि निम्नांकित चित्र में जिस लड़के का फोटो दिखाया गया है वह मानसिक रूप से बीमार है । उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। जिस किसी को भी मिले उसे नजदीकी पुलिस स्टेशन में हैंड ओवर करें और 9129805255 or 9005067468 पर हमें भी सूचित करें। यह लड़का जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है वर्तमान में बड़ी बड़ी दाड़ी और मूंछ रखे हुए है जो पहले के चेहरे से बहुत ही भिन्न है। पहले के चेहरे और वर्तमान चेहरे में बड़ी भिन्नता है।

सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश भारत … पता बताने वाले को पुरस्कार दिथा जाएगा ।