केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रारम्भ किये गये सघन मिशन इन्द्र धनुष अभियान का शुभारम्भ मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पी0एन0 चतुर्वेदी ने महिला चिकित्सालय में बने बूथ का फीता काटकर तथा बच्चो को सम्पूर्ण टीकाकरण की प्रथम खुराक पिलाकर किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने लोगो से अपील की है कि 9 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलने वाले सघन मिशन इन्द्र धनुष अभियान के तहत अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को अपने निकट के बूथो पर ले जाकर सम्पूर्ण टीकाकरण कराये। उन्होने बताया कि इस अभियान में 0 से 5 साल तक के बच्चों को सात बार सम्पूर्ण टीकाकरण कराया जायेगा जिसके लिए समस्त नगर क्षेत्रो एवं ग्रामीण क्षेत्रो में गठित टीमो द्वारा छूटे हुए बच्चो को भी इस अभियान के तहत शत प्रतिशत आच्छादित किया जायेगा।
कार्यक्रम में आये सांसद प्रतिनिधि सुजीत सिंह ने भी लोगो को मिशन इन्द्र धनुष के अन्तर्गत शत प्रतिशत सम्पूर्ण टीकाकरण कराने की अपील की। इस अवसर पर सीएमएस रवीन्द्र सिंह, प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 विजय सिंह, डा0 विजय कुमार, डा0 एके गुप्ता, पूर्व सीएमओ वीके गुप्ता, संजू कश्यप, डा0 धीरेन्द्र सिंह, यूएनडीपी हफीज खान सहित अन्य चिकित्सक आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने लोगो से अपील की है कि 9 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलने वाले सघन मिशन इन्द्र धनुष अभियान के तहत अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को अपने निकट के बूथो पर ले जाकर सम्पूर्ण टीकाकरण कराये। उन्होने बताया कि इस अभियान में 0 से 5 साल तक के बच्चों को सात बार सम्पूर्ण टीकाकरण कराया जायेगा जिसके लिए समस्त नगर क्षेत्रो एवं ग्रामीण क्षेत्रो में गठित टीमो द्वारा छूटे हुए बच्चो को भी इस अभियान के तहत शत प्रतिशत आच्छादित किया जायेगा।
कार्यक्रम में आये सांसद प्रतिनिधि सुजीत सिंह ने भी लोगो को मिशन इन्द्र धनुष के अन्तर्गत शत प्रतिशत सम्पूर्ण टीकाकरण कराने की अपील की। इस अवसर पर सीएमएस रवीन्द्र सिंह, प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 विजय सिंह, डा0 विजय कुमार, डा0 एके गुप्ता, पूर्व सीएमओ वीके गुप्ता, संजू कश्यप, डा0 धीरेन्द्र सिंह, यूएनडीपी हफीज खान सहित अन्य चिकित्सक आदि मौजूद रहे।