कछौना(हरदोई): कछौना कस्बे में बुधवार की रात तीन परिवारों को बंधक बनाकर अज्ञात बदमाशों ने लाखों रुपयों के जेवरात व नकदी लूट कर ले गये, जिससे परिवारजनों के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। महिलाओं के जेवरात लुट जाने से उनका बुरा हाल है। इन परिवारों को ढांढस बंधाने के लिए क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने उनके घर पर पहुंचकर सांत्वना दी। मौके पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक कछौना को शीघ्र खुलासा करने का निर्देश दिया।
बताते चलें कि नगर पंचायत कछौना पतसेनी में बुधवार को विजय शंकर मौर्य, ब्रजमोहन मौर्य व शिवप्रसाद के घरों में रखे कीमती जेवर व नकदी नकाबपोश बदमाश लूट ले गये। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम संभावित स्थानों पर छापा डालकर घटना के खुलासे को तत्पर है। विधायक की सख्ती के बाद पुलिस कार्यवाही में तेजी आई है।
रिपोर्ट- पी०डी०गुप्ता