एमएलसी ने नितिन गडकरी को पत्र देकर औद्योगिक क्षेत्र को आगरा एक्सप्रेसवे से जोड़ने की मांग की

कछौना, हरदोई। सदस्य विधान परिषद स्नातक इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने सड़क परिवहन तथा राज्य मार्ग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर संडीला हरदोई क्षेत्र को आगरा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए पत्र दिया।

सदस्य विधान परिषद स्नातक इंजीनियर अवनीश कुमार ने बताया जिला हरदोई की तहसील संडीला में औद्योगिक क्षेत्र स्थित है। जहां पर वेल्वे एंड स्कॉट बर्जर पेंट्स लिमिटेड, ब्रिटिश पेंट्स लिमिटेड, ग्रीनप्लाई, वरुण वेवरेज, आईपीएल, पारस दूध, फ्लोर मिल आदि दर्जनों बड़ी कम्पनियों ने करोड़ों रुपए का निवेश कर रही हैं। औद्योगिक क्षेत्र हब बना है, जहां पर क्षेत्र के हजारों लोगों को रोजगार मिला है। यदि बांगरमऊ कट से रेलवे अंडर पास होते हुए कलवारी, भौरा पश्चिम, तेरवा दहिंगवा होते हुए औद्योगिक क्षेत्र जोड़ देने पर आसानी से कई राज्यों में उत्पाद पहुंचने में सुगमता होगी। इस मार्ग के चौड़ीकरण से आसपास क्षेत्र का कायाकल्प हो जाएगा। रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। क्षेत्र में आर्थिक विकास होगा। इस प्रयास की व्यापारी व स्थानीय लोग सराहना कर रहे हैं। यह मांग पूरी होने पर क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता