जनपद की सभी तहसीलें होंगी आधुनिक संयंत्रों से लैस – जिलाधिकारी

                    हरदोई- जिला प्रयोक्ता प्रभार समिति की एन0आई0सी0 में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उपस्थित सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रयोक्ता प्रभार में तहसील के कार्यो के लिए जो धनराशि होती है उससे एक सप्ताह में अपनी तहसील में इन्टर काम, सीसी टी0वी0 कैमरा, पेयजल एवं अग्नि शमन यंत्र एवं हितबद्व व्यक्तियों के बैठने के लिए शेड का निर्माण अतिशीघ्र कराना सुनिश्चित करें।

                     उन्होंने कहा कि मिलने वाले मद से अपने जनपद की सभी तहसीलों का आधुनिकीकरण करायें जिसमें एसी, कम्प्यूटर, कुर्सी मेज, जनरेटर तथा लेखपालों के लिए कुर्सी तथा कर्मचारियों के बैठने के लिए शेड का निर्माण करायें। जिलाधिकारी ने बैठक में यह भी निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप अपनी तहसीलों में यूपीएस की व्यवस्था के साथ दो कम्प्यूटर आपरेटर के स्थान पर चार-चार कम्प्यूटर आपरेटर लगाये ताकि डेटा आदि की फीडिंग का कार्य तेज गति से हो सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विमल कुमार अग्रवाल, सभी उप जिलाधिकारी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित कुमार मिश्र तथा सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा मौजूद रहीं।