हरदोई में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद नरेश अग्रवाल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित जनसभा में केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार पर तल्ख दिखे और कहा कि दोनों ही सरकारें हर मोर्चे पर विफल हुई है।
सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहाकि किसानों की कर्जमाफी हो या कानून व्यवस्था यूपी की सरकार विफल है तो नोटबन्दी योजना में केंद्र की।उन्होंने तंज कसा की अब तो आरबीआई के सिक्के भिखारी भी नही ले रहे है जबकि सिक्के न लेने पर कार्यवाही का प्राविधान है लेकिन वह सब हवा हवाई। सपा नेता ने राहुल गांधी को अमेठी में न जाने की अनुमति न देने पर कहाकि इस सरकार में विपक्ष को जानबूझकर प्रताड़ित किया जा रहा और विपक्ष के नेताओं को बेज्जत किया जा रहा,इसका जनता जवाब जरूर देगी।उन्होंने कहाकि सरकारें किसान नौजवान सर्वजन विरोधी है।सपा सरकार में भाजपा नेता प्रताड़ित नही किये जाते थे लेकिन भाजपा सरकार में सपा नेता बिना वजह प्रताड़ित किये जा रहे है।