प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क और कनेक्टीविटी परियोजना हेतु धनराशि अवमुक्त

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वामपंथी उग्रवाद से ग्रस्त क्षेत्रों में सड़क और कनेक्टीविटी परियोजना के तहत केंद्रांश व राज्यांश की धनराशि सम्मिलित करते हुए 63 करोड़ 22 लाख 25 हजार रुपये की धनराशि अवमुक्त की है। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, लखनऊ को निर्देश दिए गए हैं कि यह धनराशि जिन मदों के लिए स्वीकृति की जा रही है उसका व्यय उसी मद में किया जाएगा। इसके साथ ही व्यय की गई धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र भारत सरकार, महालेखाकार और शासन को उपलब्ध कराना होगा। RCPLWEA परियोजना के लिए जारी इस धनराशि में भारत सरकार द्वारा प्रथम किश्त के रूप में अवमुक्त केंद्रांश 3793.35 लाख रुपये और राज्यांश के रूप में 2528.90 लाख रुपये की धनराशि शामिल है।