छिपकली जैसे दिखने वाले जीव गोह को किया गया सुरक्षित रेस्क्यू

सर्पमित्र वन विभाग ने मिलकर जंगल में छोड़ा

कछौना (हरदोई) : नगर के रेलवेगंज बालामऊ के सर्पमित्र कुलदीप श्रीवास्तव और शुभम ने कस्बे से एक गोह या विषखोपरा (मॉनिटर लिजार्ड) को रेस्क्यू किया है।

गोह छिपकिलियों के निकट संबंधी माने जाते हैं। इनमें से कुछ की लंबाई तो 5-6 फुट तक पहुँच जाती है। इनका रंग प्राय: भूरा होता है और शरीर छोटे-छोटे शल्कों से भरा होता है। इनकी जीभ साँप की तरह दुफंकी, पंजे मज़बूत, दुम चपटी और शरीर गोल होता है। जानकारों ने बताया कि यह पानी या खाने की तलाश में जंगल से बाहर आ गया होगा। सुरक्षित रेस्क्यू करने के बाद इसको कछौना के वनदारोगा सुशील कुमार व अन्य रेंज कर्मचारियों के साथ जंगल में छोड़ दिया गया है। यह एक बड़ी छिपकली की तरह होता है। जोकि जहरीला नहीं होता है, जिसके चलते इससे लोगों को डरने की आवश्यकता नहीं है। यह संकटग्रस्त जीव की श्रेणी में आता है, जिसको बचाया जाना बहुत जरूरी है।

रिपोर्ट- पी.डी. गुप्ता