धान क्रय हेतु अनुश्रवण समिति गठित

जिलाधिकारी ने बताया है कि तहसील स्तर पर धान खरीद सुचारू रूप से सम्पन्न कराने व प्रभावी  अनुश्रवण हेतु उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। उन्होने बताया कि कमेटी सप्ताह में न्यूनतम 01 बार बैठक कर धान क्रय आदि की समीक्षा व अनुश्रवण करेंगी। कमेंटी में उप जिलाधिकारी अध्यक्ष, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी/विपणन निरीक्षक संयोजक तथा प्रत्येक क्रय एजेन्सी के तहसील/ब्लाक मुख्यालय का एक प्रभारी, ए0डी0सी0ओ0 सहकारिता, मण्डी सचिव, कृषि विभाग का अधिकारी, बॉट-माप विभाग का अधिकारी तथा उप जिलाधिकारी द्वारा नामित 02 सदस्य प्रगतिशील कृषक समिति के सदस्य होंगे।