
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्लान (एमएसडीपी) के तहत मेरठ जिले के विकास खण्ड-मछारा के जरौदा में राजकीय इंटर कॉलेज के निर्माण के लिए 1.57 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि मंजूर की है। यह धनराशि वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए मंजूर की गई है। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार मंजूर की गई धनराशि निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण को व्यय की स्वीकृति सहित उपलब्ध करा दी गई है।