एलफिस्टन स्टेशन पर भगदड़ के कारण 25 से ज्यादा लोग मारे गये

आज पूर्वाह्न में लगभग १० बजे मुम्बई में ‘एलफिस्टन स्टेशन और सेंट्रल लाइन पर परेल उपनगर स्‍टेशन को जोड़नेवाले पुल पर भगदड़ मच जाने के कारण 25 से ज्यादा लोग मारे गये हैं । तीन दर्जन से ज्यादा के घायल होने की खबर है । बताया जाता है, वह पुल जर्जर अवस्था में है और बहुत सँकरा है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने मृतकों के प्रति गहरा दुख व्‍यक्‍त किया है । मुंबई में एलफिंस्‍टन रोड स्‍टेशन की घटना की रेलमंत्री पीयूष गोयल ने उच्‍चस्‍तरीय जांच के आदेश दे दिये हैं । रेल मन्त्री के अनुसार उपनगरीय रेल नेटवर्क के भी पुलों की सुरक्षा और क्षमता की समीक्षा की जाएगी ।