कस्बे मे लगीं अधिकांश हाईमास्क/सोलर लाइट्स खराब

कछौना, हरदोई। नगर पंचायत कछौना पतसेनी कस्बे में सभासद, विधायक निधि व नगर पंचायत प्रशासन द्वारा लगाई गई दर्जनों हाई मास्क लाइट, सोलर लाइटों के देखरेख के अभाव में सफेद हाथी साबित हो रही हैं। इनसे सोलर बैटरी, प्लेट, लाइटें, गायब हो चुकी हैं। इन हाई मास्क लाइटों के चौमुखी प्रकाश से सार्वजनिक स्थल व सड़कों पर रोशनी रहती थी, जो अधिकांश खराब पड़ी है।

नगर पंचायत की अनदेखी के चलते लाखों रुपए की कीमत की हाई मास्ट लाइटें शोपीस बनकर रह गई है। सार्वजनिक स्थलों, विद्यालय परिसर, सामुदायिक अस्पताल चौराहे पर इन हाई मास्क लाइटों की वजह से नगर की सुंदरता में चार चांद लग जाते थे।वही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगा था, जो रात में हमेशा रोशनी होने के कारण चोरों, अराजकतत्वों के अंदर हमेशा डर बना रहता था। नगर को आदर्श नगर बनाने के लिए, किए गए प्रयासों पर विभागीय अधिकारियों ने पानी फेर दिया है। धीरे-धीरे कुछ सामग्री गायब होने के बाद मौके से पिलर भी गायब हो जाते हैं। हाई मास्क में लगी जनप्रतिनिधियों की प्लेट विकास कार्यों को मुंह चिढ़ा रही है। कस्बे के जागरूक नागरिकों ने इन हाई मास्क लाइटों व सोलर लाइटों को तत्काल सही कराने की मांग उच्च अधिकारियों से की है।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता