अव्यवस्थाओं पर भड़की सांसद ने लगाई वार्डेन को फटकार

               कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय कछौना में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की शिकायत पर सांसद मिश्रिख अंजू बाला ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें वार्डेन को कड़ी फटकार लगायी। पूरी निरीक्षण रिपोर्ट से जिलाधिकारी को अवगत कराने की बात कही।
               शुक्रवार को सांसद ने कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय कछौना का औचक निरीक्षण किया। जिसमें मुख्य गेट पर गन्दगी व कूड़े के ढेर पर नगर पंचायत कछौना पतसेनी के अधिशाषी अधिकारी को तत्काल गंदगी हटाने का निर्देश दिया। छात्राओं के सोने के लिये तख्त काफी पुराने व टूटे होने पर वार्डेन को कड़ी फटकार लगायी। इससे छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है। पूर्व में भी सांसद ने निरीक्षण के दौरान तख़्त टूटे पाये थे। परंतु विभागीय अधिकारियों की खाऊ-कमाऊ नीति के चलते टूटे तख़्त नही बदले गये थे। जबकि वार्डेन का कहना था हमारे द्वारा डिमांड भेज दी गयी है। वहीं छात्राओं ने बताया उन्हें दैनिक मूलभूत सामग्री नियमित नहीं मिलती है। खिड़कियों के शीशे टूट गये है। विद्यालय परिसर में खेलकूद के लिये कोई मैदान नहीं है। छात्राओं ने बताया विद्यालय में बंदरों का आतंक हमेशा बना रहता है। सासंद के मिलनसार व्यवहार से छात्रायें अभिभूत थीं। उन्होंने अपनी व्यथा सांसद के समक्ष रखी । विद्यालय को अपनी निधि से हाईमास्ट लाइट देने का आश्वासन सांसद ने  दिया है। इस अवसर पर वार्डेन प्रीती द्विवेदी , अध्यापकगण, व्यायाम शिक्षक मौजूद रहे।