‘मी टू’ प्रकरण पर बोली सांसद, फर्जी मुक़दमे न होँ दर्ज, पहले कर ली जाए जांच 

सोशल साईट पर अश्लीलता के विरोध में एसपी से मिली भाजपा सांसद, फेसबुक पेज पर टैग किये जा रहे अश्लील वीडियो 

           हरदोई- सोशल मीडिया पर बढ़ती अश्लीलता से मिश्रिख की भाजपा सांसद डाक्टर अंजूबाला भी परेशान हो गयी है।उनके फेसबुक एकाउंट पर जब ऐसे मामले सामने आये तो उन्होंने एसपी अलोक प्रियदर्शी से मिलकर ऐसे मामलों में कार्यवाही के लिए पत्र दिया।
          सोशल मीडिया का जितना प्रयोग हो रहा है उतना ही दुरुपयोग भी हो रहा है जिससे सभी तबके के लोग प्रभावित हो रहे है।सोशल मीडिया पर मौजूदा समय में अश्लीलता भी जमकर परोसी जा रही है जिससे भी लोग बच नहीं पा रहे है। ऐसा ही कुछ हरदोई की मिश्रिख सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद डॉक्टर अंजूबाला के साथ भी हुआ।अमूमन नेता अपनी सोशल साइट्स अपने किसी प्रतिनिधि से हैंडल कराते है परन्तु सांसद अपना फेसबुक पेज स्वयं चलाती है उनको तीन बार अश्लील वीडिओ कमेंट आदि से जूझना पड़ा। चूँकि सांसद इम्पावरमेंट ह्यूमेन की मेंबर भी है तो उन्होंने इसके चेयरपर्सन विजय चक्रवर्ती को भी अवगत कराया और उसके बाद एसपी अलोक प्रियदर्शी से शिकायत दर्ज कराने।
           एसपी से सांसद ने शिकायत की और उनको कई कागज भी अपने फेसबुक पेज के स्क्रीन शॉट के उपलब्ध कराये है। एसपी से सांसद ने मामले में कार्यवाई की मांग की है। सांसद ने बताया कि हमारी युवा पीढ़ी किस स्तर पर जा रही है और अगर यही रहा तो आने वाले समय में बहुत दुश्वारियां होंगी। मीटू प्रकरण को लेकर सांसद ने कहाकि ऐसे मामलों में पहले प्रकरण की गहराई से जांच हो उसके बाद इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होनी चाहिए। कहाकि किसी भी प्रकरण में किसी निर्दोश को नहीं फंसाया जाना चाहिए क्योंकि उनके पास भी ऐसा प्रकरण आ चूका है। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया सांसद की शिकायत पर कार्यवाई अमल में लायी जा रही है।