सांसद को बिना हेलमेट मिला दरोगा सांसद ने पढ़ाया दरोगा को पाठ

                 हरदोई– उत्तर प्रदेश पुलिस भले इस समय दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट लगाओ अभियान चला रही हो और उस पर शक्ति बरत रही हो लेकिन पुलिस इस पर अमल नहीं कर रही है ।
ऐसा ही एक नजारा भारतीय जनता पार्टी की सांसद डॉक्टर अंजू बाला के सामने तब आया जब वह निरीक्षण करके लौट रही थीं । तो एक दरोगा बिना हेलमेट लगाए बाइक चला रहा था जिसपर सांसद ने दरोगा को जमकर भाषण सुनाया
और  मिश्रिख से सांसद डॉक्टर अंजू बाला प्रताप नगर मार्ग से सड़क का निरीक्षण करते हरदोई वापस आ रही थी इसी बीच प्रताप नगर के पास एक दरोगा जी बाइक से बिना हेलमेट के जा रहे थे सांसद ने जगह देखा तो उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाने के साथ-साथ दरोगा जी को भी रुकवा लिया और हेलमेट न लगाने का कारण पूछा हालांकि दरोगा जी ने अपनी सफाई देते हुए कहा क्यों अधिकारियों के सामने जाते हैं तो बिना टोपी के नहीं जा सकते ऐसे मुंह हेलमेट की जगह टोपी लगाकर जा रहे थे लेकिन सांसद ने दरोगा जी को लंबे चौड़े उपदेश जरूर सुना दिए और कहा कि दूसरों को उपदेश देने के साथ-साथ पहले खुद पर अमल करना सीखिए सांसद अंजू बाला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।